पेरिस ओलंपिक | यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का
कल यानी 13वें दिन के ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन को दिल और दिमाग़ से देखने पर दो अलग-अलग तस्वीरें दिखाई देंगी. अगर दिमाग़ की आंखों से देखेंगे तो भारत के लिए यह बेहतरीन तस्वीर लगेगी और दिल से देखेंगे तो लगेगा—हां, अच्छा तो था पर थोड़ी कमी रह गई. क्योंकि दिल हमेशा हक़ीक़त से कुछ ज़्यादा ही मांगता है. ये दिल मांगे मोर… दिल चीज़ों को कभी-कभी बहुत साफ़ नहीं देख पाता क्योंकि अक्सर उसकी आँखों पर भावुकता का पर्दा पड़ा रहता है और तस्वीर साफ़-साफ़ नहीं दिखाई देती है.
बृहस्पतिवार को भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो का फ़ाइनल मुक़ाबला था. छह अगस्त को नीरज ने नंबर एक पर रहकर फ़ाइनल के लिए जगह बनाई थी. वे मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैंपियन भी रहे. बहुत सारे लोग नीरज का गोल्ड पक्का मान रहे थे. लेकिन यहाँ पर एक लोचा है. फ़ाइनल के 12 जेवलिन थ्रोअर में से पांच ऐसे थे, जिनका बेस्ट नीरज से बेहतर था और उन सभी की बेस्ट माप 90 मीटर के पार जाती थी. जबकि नीरज अपने कॅरिअर में कभी भी 90 या उसके पार नहीं गए. इनमें से पाकिस्तान के नदीम भी एक हैं.
तो ऐसे में नीरज का गोल्ड पक्का माना लेना शायद ज़्यादती थी. हां, इसकी उम्मीद रखना बेजा बिल्कुल नहीं था क्योंकि पिछला ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप गोल्ड इन्हीं प्रतिभागियों के रहते नीरज ने जीता था.
कल की जेवलिन स्पर्धा आश्चर्यजनक रूप से बेहद संघषपूर्ण और रोचक थी. इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर पर स्वर्ण जीता था और इस बार 89.45 मीटर पर वे रजत ही जीत पाए. नीरज की पहली थ्रो फ़ाउल रही. अरशद नदीम की भी पहली थ्रो फ़ाउल रही. नदीम नीरज से पहले फेंक रहे थे. नदीम ने अपनी दूसरी और पहली वैलिड थ्रो 92.97 मीटर की. यह नया ओलंपिक रिकॉर्ड था. सच तो ये है कि अरशद ने अपनी इस थ्रो से ही इस स्पर्धा का गोल्ड को अपने नाम कर लिया था और दूसरों के लिए सोने के तमग़े के सारे रास्ते बंद कर दिए थे. नीरज ने इसके बाद अपनी थ्रो की 89.45 की, जो उनका सीज़न बेस्ट था. इस थ्रो ने थोड़ी उम्मीद जगाई कि नीरज शायद नदीम को पार कर पाएं. लेकिन नदीम की 90 पार की थ्रो ने सभी प्रतिभागियों को दबाव में ला दिया था. ये उन सब की थ्रो में दिखाई भी दिया. नीरज की एक थ्रो छोड़कर बाकी सारी थ्रो फ़ाउल रहीं. ये आश्चर्यजनक था. इससे पता लगता है वे दबाव में थे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ के साथ पोडियम पूरा किया और कांस्य पदक जीता. मुक़ाबला इतना उच्च स्तर का था कि अपनी टोक्यो की गोल्डन थ्रो पर नीरज यहां कांसे का पदक भी नहीं जीत सकते थे.
नीरज चोपड़ा अपने टोक्यो ओलंपिक के ख़िताब का बचाव करने से ज़रूर चूक गए, लेकिन उनका 89.45 मीटर का ये थ्रो उनके कॅरिअर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है. वे अब ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले स्वतंत्र भारत के पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए हैं.
अरशद कल कमाल की फॉर्म में थे. उनका पहला प्रयास कोई तुक्का नहीं था. उन्होंने अपनी आख़िरी थ्रो भी 91.79 मीटर फेंकी. कल का उनका प्रदर्शन अद्भुत था. ये इसलिए भी उल्लेखनीय है कि वे जिन प्रतिद्वंद्वियों से मुक़ाबला कर रहे थे वे सब बहुत आधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रेंनिग कर रहे हैं. जबकि उनके पास टोक्यो ओलंपिक में तो प्रैक्टिस के लिए एक ढंग का भाला भी नहीं था. देश की सरकार उन्हें कोई विशेष सहायता नहीं देती. यहां तक कि कई बार तो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जाने का ख़र्च भी गांव के लोग जुटाते हैं. फ़िलहाल वे ओलंपिक में इंडिविजुअल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पाकिस्तान के पहले एथलीट बन गए.
कल भारत के लिए दूसरा पदक हॉकी से आया. टीम का कांस्य पदक के लिए स्पेन से मुक़ाबला था. इस ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार खेल दिखाकर भारतीय प्रसंशकों की उम्मीदों को बहुत बढ़ा दिया था. इसलिए सेमीफ़ाइनल में जर्मनी से हार एक दिल तोड़ने वाली हार थी. लेकिन फिर भारत ने शानदार खेल दिखाया और कांस्य पदक मैच में स्पेन को 2-1 से हराया. टीम ने टोक्यो के अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए इतिहास रच दिया.
ग्रीष्मकालीन खेलों में कांस्य भारत का चौथा और पुरुष हॉकी में उनका 13वां ओलंपिक पदक है. म्यूनिख 1972 के बाद पहली बार भारत ने एक के बाद एक लगातार दो ओलंपिक पदक जीते हैं.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया और कुल 10 गोल किए. भारत के लीजेंड्री गोलकीपर श्रीजेश का ये आख़िरी मैच था. उन्होंने भी इसमें शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय गोल पोस्ट के आगे दीवार की तरह अड़े रहे. भारतीय टीम द्वारा ये अपने महान गोलकीपर को पदक के साथ एक शानदार विदाई थी.
पुरुष हॉकी स्वर्ण पदक नीदरलैंड ने जर्मनी को टाई ब्रेक में 3-1 से हराकर जीता. निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर थीं. उसके बाद फ़ैसला टाई ब्रेक से हुआ जिसमें नीदरलैंड ने बाज़ी मार ली. उन्होंने 2000 के सिडनी ओलम्पिक के बाद पहला और कुल तीसरा ओलंपिक ख़िताब जीता. विश्व चैंपियन जर्मनी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
कुश्ती में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में शानदार कुश्ती लड़ी और दो बाउट जीतकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचे. लेकिन सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में जापान के री हिगुची के खिलाफ 0-10 से हार गए.
इस बाउट में हिगुची शुरुआत से ही अमन पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए हुए थे. रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता हिगुची ने अपने पहले अटैक में ही चार अंक बनाए और लगातार अंक बढ़ाते रहे. मुक़ाबला महज दो मिनट और 14 सेकंड में ख़त्म हो गया.
अब अमन कांस्य पदक मुक़ाबले में हिस्सा लेंगे. जबकि स्वर्ण पदक मुक़ाबले में हिगुची का सामना अमेरिका के स्पेंसर रिचर्ड ली से होगा.
इससे पहले एशियाई चैंपियनशिप विजेता अमन सहरावत ने क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में पहले अल्बानियाई विश्व चैंपियन जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराया. जबकि राउंड ऑफ़ 16 मुक़ाबले में अमन ने उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से हराया था. अमन ने दूसरे राउंड में दो मिनट पहले ही तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपना मुक़ाबला जीतकर क्वार्टरफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी.
महिलाओं के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के राउंड ऑफ़ 16 मुक़ाबले में भारत की अंशु मलिक अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस से 2-7 से हार गईं. वे तीन साल पहले विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी मारौलिस से हार गईं थीं.
अंशु के पास रिपेचेज में कांस्य पदक जीतने का एक मौक़ा था. लेकिन मारौलिस सेमीफ़ाइनल में जापान की त्सुगुमी सकुराई से हार गईं. इसलिए अंशु को रेपेचेज से भी बाहर हो गई हैं.
गोल्फ़ में भारत की अदिति अशोक और दीक्षा डागर दूसरे दौर में पहुंच गईं. अदिति ने दूसरे राउंड में 1-अंडर 71 का स्कोर दर्ज किया. ये पहले राउंड के इवन पार स्कोर से अच्छा है. भारत की और से भाग ले रहीं दूसरी गोल्फ़र दीक्षा डागर का स्कोर इवन पार रहा और वे अपने पहले दिन के सातवें स्थान से सात स्थान नीचे खिसक गईं. अब दोनों भारतीय खिलाड़ी 143 के कुल स्कोर के साथ 14वें स्थान पर है. दो बार की महिला यूरोपियन टूर की विजेता स्विट्जरलैंड की मॉर्गन मेट्रोक्स 8-अंडर 136 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं. चीन की यिन रुओनिंग दूसरे और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता न्यूजीलैंड की को लिडिया तीसरे स्थान पर हैं.
एथलेटिक्स में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर हर्डल रेस रेपेचेज राउंड में 13.17 सेकेंड का समय लेकर हीट में चौथा स्थान हासिल किया.
और सेमीफ़ाइनल में जगह नहीं बना सकीं.
पदक तालिका में कल 13वें दिन की समाप्ति पर भी अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है. उसने कुल 103 पदक जीते हैं जिसमें 30 स्वर्ण, 38 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल हैं. दूसरे स्थान पर चीन बना हुआ है. उसने 29 स्वर्ण, 25 रजत और 19 कांस्य पदक सहित कुल 73 पदक जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. उसने 18 स्वर्ण, 14 रजत और 13 कांस्य पदक सहित कुल 45 पदक जीते हैं. जबकि मेज़बान फ्रांस अब चौथे स्थान पर है. उसने 14 स्वर्ण 19 रजत और 21 कांस्य सहित कुल 54 पदक जीते हैं. भारत एक रजत और चार कांस्य पदकों के साथ 64वें स्थान पर है.
और चलते चलते यह कि
एक, खेलों में उम्र वास्तव में महज एक नंबर ही तो है. चीन की सबसे कम उम्र की स्केटबोर्डर झेंग हाओहाओ मात्र 11 साल 11महीने की हैं. उनका जन्म लंदन ओलंपिक वाले साल 2012 में हुआ था. वे न केवल पेरिस ओलम्पिक की सबसे कम उम्र प्रतिभागी हैं, बल्कि वे चीन की सबसे कम उम्र की ओलंपियन भी है. हंगरी में बुडापेस्ट ओलंपिक क्वालीफ़ायर सीरीज़ में अविश्वसनीय 540 स्पिन लगाने के बाद वे लोकप्रिय हुई थीं. उन्होंने सात साल की छोटी उम्र में ही अपने स्केटबोर्डिंग करने की शुरुआत कर दी थी.
दूसरी ओर अमेरिका की लौरा क्राउट ओलंपिक खेलों में 72 वर्षों में रजत पदक जीतने वाली सबसे उम्रदराज अमेरिकी पदक विजेता बन गई हैं. वे 58 वर्ष की हैं और उन्होंने अपने साथी कार्ल कुक और मैकलेन वार्ड के साथ मिलकर घुड़सवारी की जंपिंग टीम स्पर्धा में ब्रिटेन की टीम से पीछे रहकर रजत पदक जीता. उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में अपनी टीम के साथ अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता. उसके बाद 2020 के टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था
दो, पैराग्वे की 20 वर्षीय युवा तैराक लुआना अलोंसो को देश की टीम के भीतर “अनुचित” वातावरण बनाने के कारण पेरिस 2024 ओलंपिक से हटा दिया गया है. पैराग्वे ओलंपिक समिति ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों को असहज महसूस कराया. उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में भाग लिया था. लेकिन अपनी हीट में जॉर्जिया की एना निझाराद्जे से 0.24 सेकंड पीछे छठे स्थान पर आई थीं और सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर सकी थीं. सेमीफ़ाइनल के लिए अर्हता प्राप्त करने में असफल रहने के कुछ समय बाद ही उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी हालांकि अलोंसो ने सोशल मीडिया पर बाद में बताया कि उन्हें कभी भी निलंबित नहीं किया गया था. उन्होंने बताया कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप झूठे हैं.
सम्बंधित
पेरिस ओलंपिक | भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद हराया
पेरिस ओलंपिक | हॉकी के सेमीफ़ाइनल में भारत
पेरिस ओलंपिक | शिकस्त और उदासी भरा दिन
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
दुनिया जहान
-
बेसबब नहीं अपनी जड़ों की तलाश की बेचैनीः राजमोहन
-
और उन मैदानों का क्या जहां मेस्सी खेले ही नहीं
-
'डि स्टेफानो: ख़िताबों की किताब मगर वर्ल्ड कप से दूरी का अभिशाप
-
तो फ़ैज़ की नज़्म को नाफ़रमानी की दलील माना जाए
-
करतबी घुड़सवार जो आधुनिक सर्कस का जनक बना
-
अहमद फ़राज़ः मुंह से आग लगाए घूमने वाला शायर
-
फॉर्म या कंटेंट के मुक़ाबले विचार हमेशा अहम्
-
सादिओ मानेः खेल का ख़ूबसूरत चेहरा