कहानी एक लफ़्ज़ की | दुकान
- 8:54 pm
- 2 September 2020
यों बाज़ार के इस दौर में दुकान की अहमियत बढ़ ही जानी है, हालांकि कम तो किसी दौर में नहीं रही. और बाज़ार भी दुकानों का समुच्य ही तो है. अरबी और फ़ारसी ज़बान में दुकान का उच्चारण ज़रूर फ़र्क़ है मगर मायने वही हैं. दुकान के एक मायने भंडार भी हैं, और जिसके पास भंडार उसके पास ताक़त. फिर भंडार किराने का हो, तेल का हो, दवाई का हो या दारू का…आप सोचते रहिए और यह फ़ेहरिस्त बड़ी होती जाएगी.
शायर लोग नाज़ुक मिज़ाज होते है और कुछ सपनों की दुनिया में डूबे से. तो सलीम कौसर फ़रमाते हैं,
हम गुल-ए-ख़्वाब सजाते थे दुकान-ए-दिल में
और फिर ख़ुद ही ख़रीदार हुआ करते थे.
और बक़ौल अनवर शऊर,
दुकान-ए-दिल में नवादिर सजे हुए हैं मगर
ये वो जगह है कि आते नहीं लुटेरे तक.
(शेर रेख़्ता की जानिब से)
सम्बंधित
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं