उन्नाव की ज़रदोज़ी ने देश भर में शोहरत बटोरी है. यहां के कारीगर जितने हुनरमंद हैं, ढंग का बाज़ार नहीं मिलने से उतने ही परेशान और आर्थिक रूप से कमजोर भी. दुश्वारियों से जूझ रहे इन कारीगरों को बेहतर प्लेटफ़ॉर्म दिलाने का बीड़ा ज़ाहिरा बेग ने उठाया था. अब कॉमन फैसिलिटी सेंटर के रूप में उनके इरादों को मुकाम मिला है. [….]