इतालवी होटल में केवल दो अमेरिकी ठहरे हुए थे. कमरे में आते-जाते समय सीढ़ियों पर जो भी मिलता था, उनमें से वे किसी को नहीं जानते थे. उनका कमरा दूसरी मंज़िल पर था और समुद्र की ओर खुलता था. यहाँ से एक बगीचा और युद्ध का एक स्मारक भी दिखाई पड़ता था. [….]