जौनपुर | सिद्दीकपुर और आरे गाँव के लोगों की दिनचर्या की एकरसता कुछ दिनों से टूटी है. फ़िल्म की शूटिंग चल रही हो तो एकरसता टूटना स्वाभाविक भी है. भोजपुरी फ़िल्मों के सितारे उनके क़रीब हैं, सो उन्हें देखने के साथ ही फ़िल्म बनते हुए देख पाने के तजुर्बे से गुज़र रहे हैं. [….]