आधी रात. पता नहीं कैसे नींद उचट गई है. कमरे में घुटन महसूस होती है. जाने कैसी घुटन. ठंडी, नंगी छत पर, फैले-फैले आसमान के नीचे बेमतलब छज्जे के पास पीपल की ख़ामोश टहनियाँ नीले आकाश के परदे पर काले छायाचित्रों की तरह खिंची हुई हैं. [….]