ज़ाहिद ख़ान पत्रकार हैं, तख़लीक़कार हैं. जेरे तब्सिरा किताब ‘तरक्क़ी पसंद तहरीक के हमसफ़र’ के अलावा उनकी चार किताबें और आ चुकी हैं. उन्हें बहुत से इनामात से नवाजा जा चुका है. इनामात समाज पसंदी का एलान होते हैं और लिखने वाले की काबिलियत और अहमियत ज़ाहिर करते हैं. [….]