नॉर्थ कैरोलिना की वेक फ़ॉरेस्ट यूनिवर्सिटी में मेरे स्कूल की बिल्डिंग दस मिनट पैदल की दूरी पर है. सुबह-सुबह कैम्पस में बहुत कम ही लोग दिखाई पड़ते हैं – ज़्यादातर बुज़ुर्ग और बस के इंतज़ार में खड़े स्कूली बच्चे. दस मिनट की यह वॉक मुझे बरेली कैण्ट में कर्नल सहाय के साथ मॉर्निंग वॉक की याद दिलाती है. [….]