मेरी पाँच वर्ष की छोटी लड़की मिनी से पल भर भी बात किए बिना नहीं रहा जाता. दुनिया में आने के बाद भाषा सीखने में उसने सिर्फ़ एक ही वर्ष लगाया होगा. उसके बाद से जितनी देर तक सो नहीं पाती है, उस समय का एक पल भी वह चुप्पी में नहीं खोती. [….]