आज़ादी के 75वें साल पर ख़ास | पहले स्वतंत्रता संग्राम की रणनीति यहाँ बनी, यहीं अंग्रेज़ों से युद्ध में आज़ादी के गौरवशाली इतिहास की आधारशिला रखी गई और देश के 18 सपूतों की शहादत ने भारत माता को ग़ुलामी की बेड़ियों से आज़ाद कराने में अपने योगदान की इबारत लिखी. [….]