बात 70 के दशक के बदायूं की है. शहर में सन् 73 से 79 तक रहना हुआ और दर्जा तीन से आठवीं तक की पढ़ाई भी वहीं की. पहले सिविल लाइंस स्थित बाल निकेतन और फिर बड़े बाज़ार से घंटाघर के दरमियान उस वक़्त की सदर तहसील के सामने का मिशन हायर सेकेंड्री स्कूल. उस दौर के मशहूर घराने डॉ.रायजादा की कोठी से सटी रामनाथ कॉलोनी से [….]