विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल एंड अवार्ड्स 22 फ़रवरी से

  • 8:11 pm
  • 5 December 2024

बरेली | शहर के प्रतिष्ठित विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल में इस बार अवार्ड्स का एक नया अध्याय जुड़ गया है. फ़रवरी में होने वाले नाट्य उत्सव के 15वें संस्करण में देश भर के नाट्य दलों को शामिल होने का मौक़ा देने और उनकी प्रतिभा को एक नायाब मंच मुहैया कराने के इरादे से इसे प्रतिस्पर्धी कला उत्सव बनाने का फ़ैसला लिया गया है.

उत्सव की आयोजन समिति के प्रमुख और विंडरमेयर थिएटर के अगुवा डॉ. बृजेश्वर सिंह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि देश के बेहतरीन थिएटर और सांस्कृतिक अनुभवों में से एक को क्यूरेट करने के लिए मशहूर विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल में यह रोमांचकारी इज़ाफ़ा है.

उन्होंने कहा कि मील के पत्थर वाले इस संस्करण में हम कला के एक प्रतिस्पर्धी उत्सव से पर्दा उठा रहे हैं, जिसमें हिंदी-अंग्रेज़ी सहित सभी भारतीय भाषाओं के शानदार नाटकों को देखने का मौक़ा मिलेगा. भारतीय भाषाओं के नाटकों को अंग्रेज़ी सब-टाइटिल के साथ प्रस्तुत किया जाएगा.

बक़ौल डॉ. बृजेश्वर, यह छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक रंगकर्म से बावस्ता सभी रचनाकारों को देश के सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक पर अपनी कला के प्रदर्शन का आह्वान है. साथ ही, यह देश की कुछ बेहतरीन नाट्य प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौक़ा भी होगा.

विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल और अवार्ड्स का आयोजन 22 से 28 फ़रवरी 2025 तक होगा. इस उत्सव में शामिल होने के लिए प्रविष्टियाँ भेजने की आख़िरी तारीख़ 5 जनवरी 2025 है. ज़्यादा जानकारी और उत्सव में भाग लेने का पंजीकरण करने के लिए विंडरमेयर थिएटर फ़ेस्टिवल की वेबसाइट पर www.windermereartsindia.com पर जाना होगा.

सम्बंधित

रेट्रोस्पेक्टिव | सुनील शानबाग के चार नाटक

सवाल करता है, सुकून छीन लेता है साहित्यः डॉ. ख़ालिद

रिपोर्ट | नाट्यशास्त्र के बहाने आज के सवालों पर विमर्श


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.