मैग्नम ने डेविड एलन हार्वी को सस्पेंड किया

  • 10:53 am
  • 24 August 2020

मैग्नम फ़ोटो एजेंसी ने फ़ोटोजर्नलिस्ट डेविड एलन हार्वी को सस्पेंड कर दिया है. उनके ख़िलाफ़ मिली गोपनीय शिकायतों की एजेंसी जांच करा रही है.

मैग्नम आर्काइव्ज़ में ‘थाईलैंड. बैंकाक. 1989. थाई प्रॉस्टीट्यूट्स.’ शीर्षक वाली डेविड एलन हार्वी की खींची हुई कुछ तस्वीरों के बारे में पिछले दिनों एफ़स्टापर्स डॉट कॉम पर छपी एक रिपोर्ट को लेकर पहले ही मैग्नम और डेविड विवादों में हैं. मैग्नम ने साफ़ किया कि डेविड को सस्पेंड करने का फ़ैसला मगर एक महिला सहयोगी के उत्पीड़न की शिकायत पर लिया गया है. इस तरह का व्यवहार एजेंसी के ‘कोड ऑफ कन्डक्ट’ के ख़िलाफ़ है.

पेटापिक्सल की रिपोर्ट के मुताबिक मैग्नम ने डेविड की इस विवादित सीरिज़ के सभी फ़ोटो तुरंत हटा लिए थे. साथ ही कहा था कि मैग्नम के आर्काव्ज़ की समीक्षा की जाएगी.

अमेरिकन फ़ोटोग्राफ़र डेविड सन् 1997 से मैग्नम के सदस्य हैं. नेशनल जिओग्राफ़िक के लिए उन्होंने ढेर सारा काम किया है और फ़ोटोग्राफ़ी की कुछ चर्चित किताबें भी उनके हिस्से में हैं. नवोदित फ़ोटोग्राफ़र की तस्वीरों पर केंद्रित वेब मैग्ज़ीन ‘बर्न’ के वह फाउण्डर हैं.

फ़ोटो|विकीपीडिया के सौजन्य से

सम्बंधित

फ़ोटोग्राफ़ी | तकनीक भले बदले, सरोकारों का न बदलना ही अच्छा


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.