आकाशवाणी संगीत सम्मेलन अब भीमसेन जोशी के नाम पर
पुणे | आकाशवाणी संगीत सम्मेलन अब पंडित भीमसेन जोशी संगीत सम्मेलन नाम से जाना जाएगा. भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी के जन्म शताब्दी समारोह के मौक़े पर यहाँ हुए संगीत कार्यक्रम ‘अभिवादन’ के उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री ने आज यह घोषणा की.
इस मौके पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने अगले साल से शास्त्रीय संगीत सीखने के लिए भारत आने वाले विदेशी विद्यार्थियों के लिए स्वर्ण भास्कर पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा भी की.
गणेश कला क्रीड़ा मंच में इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आर्य संगीत मंडल ने किया है.समारोह में पंडित अजोय चक्रवर्ती, किराना घराने की डॉ. प्रभा अत्रे, सितार वादक उस्ताद शाहिद परवेज़, गायक कौशिकी चक्रवर्ती और पंडितजी के शिष्य पंडित उपेंद्र भट, आनंद भाटे, श्रीनिवास जोशी और विद्याधर वर्मा भी प्रस्तुति देंगे. शाम को पंडितजी पर बनी एक शॉर्ट फ़िल्म का प्रदर्शन भी होगा.
स्रोत | आकाशवाणी
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
संस्कृति
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
कला में राजनीति
-
किसी कहानी से कम दिलचस्प नहीं किरपाल कजाक की ज़िंदगी
-
अंबरांतः संवेदना जगाती अनंत की कलाकृतियां
-
हे साधकों! पिछड़ती हिन्दी का दोष किसे दें
-
किताबों की दुनियाः सुभाष कुशवाहा की पसंद
-
फॉर्म या कंटेंट के मुक़ाबले विचार हमेशा अहम्