रुद्रप्रयाग | जिम कॉर्बेट की याद में म्युज़ियम

रुद्रप्रयाग | जिम कार्बेट की याद संजोने के लिए यहाँ गुलाबराय में बना म्युज़ियम आम के उसी पेड़ के क़रीब है, जिस पर मचान बांधकर आदमख़ोर गुलदार के इंतज़ार में उन्होंने छह रातें बिताई थीं. और आख़िरकार 2 मई 1926 को उसे मार गिराया था.

रुद्रप्रयाग के आदमख़ोर के नाम से मशहूर हो गए उस गुलदार का ख़ौफ़ ज़िले में और इसके आसपास भी था. जिम कॉर्बेट ने 1907 से 1938 के बीच 33 आदमख़ोरों का शिकार किया, जिसमें 19 बाघ और 14 गुलदार थे.

सम्बंधित

कुमाऊं वाले कारपेट साहब के क़िस्से

जब नेपाल के प्रधानमंत्री का ग़ायब ज्वेलरी बॉक्स मोकामा के पार्सल घर में मिला


अपनी राय हमें  इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.