हिंदी सिनेमा में बीती सदी का पचास और साठ का दशक गीत-संगीत का स्वर्णिम दौर रहा है. इस दौर में एक से एक नायाब गीतकार आए, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट गीतों से हिंदी की फिल्मों को समृद्ध किया, साथ ही श्रोताओं की रूचियों का परिष्कार भी. भरत व्यास ऐसे ही बेमिसाल गीतकार थे. [….]