कला | जामिनी राय
मेरा मानना है कि कला केवल संग्रहालयों और अभिजात वर्ग के लोगों के लिए नहीं है, बल्कि आम लोगों के लिए भी होती है. मुझे यह भी लगता है कि कला सस्ती होनी चाहिए, ताकि यह आम लोगों की पहुंच में रहे और लोग ख़ुद को इससे जोड़कर देख सकें. [….]