शिमला | लाहौल-स्पीति और कुल्लूू में ऊंचाई वाले ठिकानों पर बर्फ़बारी और निचले इलाकों में बारिश जारी है. एनएच-तीन और एनएच – 305 समेत कई रास्ते बंद हो गए हैं. [….]
लाहौर की उम्र का हर पन्ना इतिहास ने लिखा है. एक तरह से कहें तो इतिहास का दूसरा नाम लाहौर है. इसकी उम्र करीब 1500 साल है. यों पौराणिक कहानियों के हिसाब से यह हजारों साल पुराना है. कहा जाता है कि अयोध्या के राजा राम के पुत्र लव ने इसे बसाया था और दूसरे पुत्र कुश ने आज की भारत-पाक सरहद के पास बसा कसूर नगर बसाया था, मगर यह सब किंवदंतियाँ हैं. [….]