बरेली | सर्दी का प्रकोप तो अभी बना ही रहेगा, 24 और 25 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है. बादल आसमान घेरे रहेंगे, अलबत्ता सूरज की ताका-झांकी भी चलती रहेगी. सिहरन पैदा करने वाली हवाएं भी चलेंगी. [….]
बरेली | मौसम का मिज़ाज बिगड़ गया है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं मध्यम तो कहीं तेज़ बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बारिश के बाद हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर चलेगी, लिहाजा सावधान रहना ज़रूरी होगा. अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. [….]