बिजनौर | एटी-वन यानी अमानगढ़ टाइगर-वन. दो बाघों की जान ले चुके एटी-वन का अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व में एकछत्र राज क़ायम हो गया है. अपने इलाक़े तक सीमित रहने के बजाय वह पूरे जंगल में घूमता है. अतिक्रमण की इस बेजा हरकत के बावजूद दूसरे बाघों ने उस पर कभी हमला नहीं किया. [….]