खंडवा | चिचली खुर्द गांव में बने इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर को पूरे सूबे के गांवों में बने सार्वजनिक शौचालयों का प्रतिनिधि भी मान सकते हैं. स्वच्छता अभियान के तहत कमोबेश सारे गाँवों में बन गए ऐसे परिसर स्वच्छता का ऐसा शो-केस हैं, जिन्हें देखकर ही ख़ुश हुआ जा सकता है. [….]