नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते और ओपन प्लेटफ़ार्म फ़ॉर नेताजी के संयोजक चंद्र कुमार बोस लंबे समय तक नौकरी करने के बाद कोलकाता में एक एचआर कंसल्टेंसी कंपनी चलाते हैं. कुछ दिनों राजनीति में भी सक्रिय रहे मगर जल्दी ही मोहभंग हो जाने पर अलग हो गए. इन दिनों देशव्यापी यात्रा करके नेताजी के आदर्शों की पुनर्प्रतिष्ठा और उनकी विचारधारा के प्रसार के काम में जुटे हुए हैं. [….]