मजलिसों और महफ़िलों का हाल हम बयान कर चुके, अब ज़रूरत मालूम होती है कि हम गोष्ठी के लिए आवश्यक वस्तुओं का भी सविस्तार वर्णन करें क्योंकि ये वे चीज़ें है जिनसे समाज ओंर उसके आचार-व्यवहार का पता चलता है. सभा-समाज में आमंत्रित मेहमानों के लिए एक नहीं अनेक वस्तुएं हैं, जिनका हम अवसर आने पर जिक्र करेंगे. मगर फ़िलहाल सबसे ज़्यादा महत्व की चीज़ें हुक़्क़ा, ख़ासदान, लुटिया और उगालदान हैं. [….]