फ़ोटोग्राफ़र के तौर पर तजुर्बा हासिल करने के लिहाज़ से यों तो हर दिन ख़ास ही होता है. जब आप काम कर रहे होते हैं तो दरअसल कुछ नया सीख भी रहे होते हैं. फिर भी सन् 2015 मेरे लिए बेहद ख़ास और अहम् था. उस साल मैं बहुत फ़ुर्सत से घूमा-फिरा, साथ ही कड़ी मेहनत करके बहुत कुछ सीखा भी. [….]