सेरा मठ के झरोखा दर्शन का अंत एक अवतारी पुरुष से मुलाकात के साथ हुआ. अट्ठारह-बीस साल की उम्र का एक नौजवान, जिसके चेहरे पर शांति थी. तिब्बत सरकार की प्रतिनिधि के रूप में साथ चल रही महिला ने बताया कि ये तुल्कू हैं. किन्हीं बड़े लामा के अवतार, जिनका नाम हम नहीं समझ पाए. [….]