माँ को अस्पताल या डॉक्टर के पास जाना क़तई अच्छा नहीं लगता. उनकी तबियत अगर ठीक न हो तो वो ज़िद्द कर घर वाले या फ़ोन वाले इलाज से ही काम चलाने की कोशिश करती है. उनके इस रवैये से हमारी परेशानी और बढ़ जाती है. क्योंकि माँ डॉक्टर के पास जाना नहीं चाहतीं जाती तो हम डॉक्टर को माँ के पास ले आते हैं. ऐसा हमने एक संस्था [….]