हत्या की एक घटना की पड़ताल में ‘जाजमऊ का टीला’ से जुड़े अद्भुत प्रसंगों से रूबरू होने का यह मौक़ा तब है, जब इस रहस्य से परदा उठ चुका है कि चंद्रवंशी राजा ययाति के रिश्ते वाले आख्यान से शुरू होकर अब यह भू-माफ़िया की साजिशों और ख़ूनी संघर्षों में तब्दील हो चुका है. हाक़िमों और पुरातत्व विभाग को छकाकर वे अपने ढंग से नए-नए क़िस्से गढ़ते रहे हैं. [….]