आम, आम होते हुए भी ख़ास है. बहुत ख़ास. ऐसा स्वाद – ऐसी सुगंध कि दूसरे फल इसके सामने ठहर भी नहीं पाते. इसका तो ‘लंगड़ा’ भी फर्राटे भरता है. सदियों से दिलों पर इसका राज है. फलों का राजा, आख़िर इसे यूं ही तो नहीं कहा जाता. [….]