इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का ख़्वाब लेकर कोचिंग पढ़ने के लिए देश भर से कोटा आए विद्यार्थियों को वापस घर भेजने का सिलसिला जारी है. पिछले बाइस दिनों में 24 राज्यों और चार केन्द्र शासित राज्यों के 41 हजार से ज़्यादा विद्यार्थियों को कोटा से उनके घरों तक भेजा जा चुका हैं. [….]