15 अप्रैल
शहर से ख़ासा दूर चौरीचौरा इलाक़े का डुमरी खुर्द गांव. दोपहर के 12 बजे होंगे. अचानक दलित बस्ती के राधेश्याम के घर से उठी चीखों से बस्ती का सन्नाटा टूटता है. पड़ोस के लोग दौड़े तो मालूम हुआ कि राधेश्याम का छोटा बेटा सुनील नहीं रहा. सुनील दिल्ली में रहता था और टाइल्स लगाने वाले एक ठेकेदार के यहां मजदूर था. [….]