अस्सी बरस की उम्र में भी कुछ नया करने-सीखने की इच्छा बनी रहे तो इसे अपवाद ही माना जाएगा. उदयपुर की सविता द्विवेदी ने लॉकडाउन के दिनों में ऊब से बचने के लिए चित्र बनाने की शुरुआत की. अब तक दो सौ से ज़्यादा चित्र बना भी चुकी हैं. उन्हें जीजी पुकारने वाले बेटे ने माँ के सृजन संसार पर यह टिप्पणी हमारे आग्रह पर लिखी है. [….]