पढ़ते हुए | कच्छ कथा
यात्रा वृतांत हमेशा से बहुत रुचिकर लगते रहे हैं. वे अक्सर बहुत समृद्ध कर जाते हैं. रोचकता तो उनका अंतर्निहित गुण है ही. जिन जगहों को आपने ख़ुद नहीं देखा है, इन वृतांतों के माध्यम से देखा समझा जा सकता है. और भविष्य में उन जगहों पर अगर जाना हुआ तो वे मार्गदर्शक के रूप में काम में लाए जा सकते हैं.
दूसरे, जगहों को देखने-समझने का हर किसी का अपना एक उद्देश्य होता है और अपना दृष्टिकोण भी. इस यात्रा वृतांतों से होकर जाते हुए चीज़ों और जगहों को अलग-अलग कोनों से देख-समझ कर ख़ुद को समृद्ध होते हुए पाया जा सकता है.
अभी-अभी लेखक-पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव का यात्रा वृतांत ‘कच्छ कथा’ पढ़कर समाप्त किया है. यह एक शानदार यात्रा वृतांत है. पूरा कच्छ और उसका लोक आंखों के सामने पसरा है. एक ऐसा वृतांत जो आपके भीतर उसे ख़ुद अपनी आंखों से देखने की तीव्र उत्कंठा से भर देता है. ऐसा वृतांत जो कच्छ और वहां के जीवन को पूरी समग्रता से सामने उपस्थित करता है. फिर वो चाहे कच्छ का इतिहास हो, भूगोल हो, सामाजिक जीवन हो, अर्थव्यवस्था हो, राजनीति हो या फिर सांस्कृतिक जीवन.
वे कमाल के क़िस्सागो हैं. वे वहां की बातों को क़िस्सों में सुनाते हैं और वहां के क़िस्सों को कविता में बदल देते हैं. वे मैक्रो और माइक्रो दोनों स्तरों पर आपने देखे को बयां करते चलते हैं. कभी उनके विवरणों का फलक इतना विस्तारित होता है कि लगता है वे कच्छ की नहीं बल्कि देश-दुनिया की बात कर रहे हैं. और कभी किसी चीज़ के इतने सूक्ष्म ब्यौरे प्रस्तुत कर रहे होते हैं कि पढ़कर अचरज में डूबने लगते हैं. उनकी लेखनी में मानो कोई कैमरा लगा हो जो मौक़े के अनुसार ज़ूम इन और ज़ूम आउट होता रहता है.
वे एक साझा संस्कृति की तलाश में बार-बार कच्छ जाते हैं. लगातार दस सालों तक. और इस साझा संस्कृति की तलाश में दस सालों तक कच्छ के भूगोल से होते हुए उसके इतिहास, पुरातात्विक अवशेषों, साहित्य, अर्थ, धर्म, समाज और संस्कृति से गुजरते हुए राजनीति तक जाते हैं. जिन चीज़ों से वे गुज़रते हैं, उसे ख़ुद ही आत्मसात नहीं करते बल्कि उसे पाठकों के सामने भी हूबहू रख देते हैं.
ये वृतांत उन्हीं के शब्दों में ‘साझे अतीत की तलाश का सफ़रनामा’ है. वे अपने यात्रा वृतांत के आरंभ में लिखते हैं “…मुंद्रा और मांडवी के बीच मरद पीर के कई मंदिर और दरगाहें हैं. कहानी तक़रीबन सभी की एक जैसी है, जैसी हमें विक्रम ने रामदेव पीर के बारे में बताई थी या जो रण के मशहूर हाजी पीर के बारे में प्रसिद्ध है. ऐसी हर कहानी में एक लाचार बूढ़ी औरत होती है और उसकी गायें होती हैं. गायों को डकैत उठा ले जाते हैं और उसकी मालकिन फ़रियाद लेकर पीर के पास पहुंचती है. पीर घोड़े पर बैठकर जाते हैं और औरत की गायों को बचाने के चक्कर में शहीद हो जाते हैं. हाजी पीर की कहानी में औरत हिंदू है. रामदेव पीर की कहानी में औरत मुसलमान है. दोनों में ही गायों को लूटने वाले डकैत मुसलमान हैं. ऐसी कथाएं आपको समूचे कच्छ में सुनने को मिलेंगी.”
लेकिन इन दस सालों की यात्रा का हासिल क्या है. इन दस सालों में कच्छ का हज़ारों सालों के साझे अतीत का ये साझापन दरकने लगता है. इस दरार को वे ख़ुद देखते हैं और महसूस करते हैं. वृतांत के अंतिम पृष्ठों में वे लिखते हैं – “कच्छ में दुख की कई परतें हैं. यहां के सिखों का सबसे ज़ाहिर दुख यह है कि उनके ऊपर किसी कलंक की तरह ‘पर-प्रांती’ की मुहर लगाई जा चुकी है. इनके दुख यहीं से निकलते हैं और यहीं जाकर पनाह पाते हैं. जो लोग ख़ुद को कच्छी मानते हैं और सिखों को बाहरी, ऐसा नहीं है कि उनके दुख कम हों. वे ख़ुद गुजरातियों की तुलना में देखकर दुखी होते हैं. फिर तीसरी परत कच्छी हिंदुओं और मुसलमानों के बीच रह-रह कर उभारे जाने वाले उपजे दुख की है. ये तमाम दुख जिन जगहों पर पनाह पाते हैं, वहां अलगाव के ख़तरे और बढ़ जाते हैं.”
इस अर्थ में ये यात्रा वृतांत कच्छ के साझे अतीत का सफ़रनामा भर नहीं है बल्कि उससे आगे ये कच्छ के सम सामयिक इतिहास, समाज और राजनीति का एक रूपक भी है और भविष्य का संकेत भी जो प्रकारांतर से पूरे देश काल और समाज को भी प्रतिबिंबित करता है.
यह बेहतरीन यात्रा वृतांत, जिसे यात्राओं में रुचि रखने वाला हर शख़्स ज़रूर पढ़ना चाहेगा.
कवर | बी.सारंगी/ विकीमीडिया कॉमन्स
सम्बंधित
सतरंगी दस्तरख़्वान | खाने की तहज़ीब का दिलचस्प दस्तावेज़
सफ़रनामा | काज़ीरंगा से कार्बियों के गांव तक
अपनी राय हमें इस लिंक या feedback@samvadnews.in पर भेज सकते हैं.
न्यूज़लेटर के लिए सब्सक्राइब करें.
अपना मुल्क
-
हालात की कोख से जन्मी समझ से ही मज़बूत होगा अवामः कैफ़ी आज़मी
-
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
-
सहारनपुर शराब कांडः कुछ गिनतियां, कुछ चेहरे
-
अलीगढ़ः जाने किसकी लगी नज़र
-
वास्तु जौनपुरी के बहाने शर्की इमारतों की याद
-
हुक़्क़ाः शाही ईजाद मगर मिज़ाज फ़क़ीराना
-
बारह बरस बाद बेगुनाह मगर जो खोया उसकी भरपाई कहां
-
जो ‘उठो लाल अब आंखें खोलो’... तक पढ़े हैं, जो क़यामत का भी संपूर्णता में स्वागत करते हैं