सन् 1887 में छपी कहानी ‘अ स्टडी इन स्कार्लेट’ जासूस शरलॉक होम्स के कारनामों की पहली कहानी थी. एडिनबरा विश्वविद्यालय में मेडिसिन की पढ़ाई करते हुए आर्थर कॉनन डायल अपने एक शिक्षक डॉ. जोसेफ़ बेल की जिन ख़ूबियों से बेहद प्रभावित हुए थे, शरलॉक होम्स का किरदार बहुत कुछ उन ख़ूबियों की ही प्रतिच्छवि था. [….]