-
कितना है बद-नसीब ‘ज़फ़र’ दफ़्न के लिए, दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में
– बहादुर शाह ‘ज़फ़र’
नींद भी क्या नेमत है जिसके लिए दुनिया में करोड़ों लोग तरसते हैं, लाखों लोग इलाज कराते-दवाइयाँ खाते हैं और जाने कितने हज़ार हैं जो रात-रात भर बिस्तर पर सर पटकते थक जाते हैं पर सो नहीं पाते. और फिर मिथकों में कुम्भकरण जैसे किरदार भी हैं, जो ब्रह्मा के श्राप से छह महीनों तक गहरी नींद में रहते थे. या फिर यूरोपीय मिथक में सम्राट स्टेफ़ेन और रानी [….]