जबलपुर | क़रीब दस दिनों की थिएटर वर्कशॉप के दौरान तैयार हुए नाटक ‘युद्ध के विरुद्ध’ का मंचन नौ अप्रैल की शाम को शहीद स्मारक पर होगा. नृत्यांजलि कथक केंद्र और महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस नाटक में बर्तोल्त ब्रेख़्त, साहिर लुधियानवी, वीरेन डंगवाल, दिनकर कुमार, अच्युतानंद मिश्र, हनुमंत किशोर, ऊषा दशोरा, विवेक चतुर्वेदी और विहाग वैभव की कविताएं और धर्मवीर भारती के नाटक ‘अंधा युग’ का एक अंश भी शामिल है. [….]