ख्यातिलब्ध योग आचार्य समर्थ योगी अरविंद पतंजलि योग सूत्र, अष्टांग योग और कुंडलिनी योग के विशेषज्ञ होने के साथ ही समर्पित पर्यावरण प्रेमी भी हैं. योग और पर्यावरण के प्रति जनजागृति के उद्देश्य से हज़ारों किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके योगी अरविंद आयुर्वेदिक पौधे रोपने की मुहिम चला रहे हैं. [….]