यह बात 1928 की है, जब किसानों के लगान में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ बारडोली से आंदोलन की शुरुआत हुई. इस आंदोलन के अगुवा वल्लभभाई पटेल थे. बारडोली आंदोलन का नतीजे में सरकार को लगान घटाना पड़ा. वल्लभभाई को इस जीत का श्रेय देते हुए वहाँ की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी. [….]