एक ऐसे समय में जब अपने पड़ोसी मुल्क के विरुद्ध भावनाएं बहुत तीव्र और विरोधी हों तो उससे संबंधित किसी के बारे में भी लिखने के अपने ख़तरे हैं. लेकिन जब आप प्रेम में होते हैं, वो भी खेल के प्रेम में, तो उसके खिलाड़ियों के प्रेम में भी आप होते हैं और उनके लिए ऐसे ख़तरे उठाए जा सकते हैं. [….]