दुनिया में खेल का सबसे बड़ा रंगमंच सज चुका है. उससे पर्दा उठ चुका है. आज से उगते सूरज की धरती पर 32वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है. जहां 33 खेलों की 339 स्पर्धाओं में 200 से ज़्यादा देशों के 11300 से भी ज़्यादा खिलाड़ी अपने हुनर, अपनी क़ाबिलियत और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने को कमर कस चुके हैं. [….]