कोलकाता | संस्कृतिकर्मी हबीब तनवीर की जन्मशती के मौके पर आयोजित तीन दिन के जलसे का इतवार को समापन हुआ. ‘देख रहे हैं नयन’ के नाम से यह जलसा ‘कोलकाता सेंटर फ़ॉर क्रिएटिविटी’ ने आयोजित किया. ‘जश्न-ए-हबीब’ के दौरान फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई गई और किताब का लोकार्पण हुआ. इसके साथ ही थिएटर की दुनिया के कई नामवर लोग [….]