फ़ोन पर उस तरफ़ से एक थकी-सी आवाज़ आई कि आपने तब फ़ोन लगाया है साहब जब बहुत देर हो चुकी है. जिनको कोविड-19 पॉज़िटिव कहा जा रहा था वे तो कोई पंद्रह दिन पहले ही इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. [….]
“जैसे ही यह ख़बर फैली कि हमारे परिवार के चार लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं, आप समझ लें कि हमारा सब कुछ बर्बाद हो गया. हम एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं इसलिए पैसों-वैसों की कोई कमी हमारे पास कभी न रही लेकिन पिछले क़रीब एक महीने से भी ज़्यादा समय से हमारे पड़ोसियों और दूसरे लोगों ने जो व्यवहार हमारे साथ किया है, उसे बयान नहीं किया जा सकता. [….]