हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले का मुख्यालय नारनौल. शहर से क़रीब सात किलोमीटर दूर ढोसी आश्रम. बरेली में बैठकर भी मेरे लिए अंदाज़ लगाना मुश्किल नहीं है कि नए साल की सुबह ढोसी की पहाड़ियों पर कितनी ख़ुशनुमा होगी. हो सकता है, कोहरा लपेटे जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में चोटी की ओर चढ़ती उन सर्पाकार सीढ़ियों पर कम लोग दिखें, लेकिन उनकी गर्मजोशी [….]