शहर में ताज़ा-ताज़ा आबाद हुए गुरुकुल का अख़बार में छपा विज्ञापन देखा – संगीत और ड्रामा में क्रैश कोर्स टाइप इंतज़ाम के साथ ही शास्त्रीय गायन (वोकल) और शास्त्रीय गायन (इन्स्ट्रूमेंटल) में प्रशिक्षण का ज़िक्र भी है. ये बाद वाली विद्या के बारे में मुझे ज़रा भी इल्म नहीं [….]