- हिन्दी सिनेमा की सुपरिचित निर्माता, निर्देशक और लेखक सीमा कपूर की आत्मकथा ‘यूँ गुज़री है अब तलक’ हाल ही में राजकमल प्रकाशन से छपकर आई है. हबीब तनवीर, राजेन्द्र नाथ, दादी पद्म जी, अस्ताद देबू और रंजीत कपूर जैसे विख्यात नाट्य-निर्देशकों के साथ थिएटर की दुनिया में सक्रिय रहीं सीमा कपूर फ़िल्म और टेलीविज़न के लिए लेखन, निर्देशन और [….]