कल यानी आठ अगस्त की रात को पेरिस के स्टेड डी फ़्रांस में पुरुषों की जेवलिन स्पर्धा के अपने पहले प्रयास में जब पाकिस्तान के अरशद नदीम रनअप से चूके और फ़ाउल कर बैठे, तो लगा कि वे दबाव में हैं. लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और सोच रखा था. उनके दूसरे प्रयास में उनके हाथ से निकले भाले ने एक ऐसी [….]