-
फ़ोटोजर्नलिस्ट एन.एन. मुकर्जी अब नहीं हैं लेकिन एनआईपी और अमृत प्रभात के लिए लंबे समय तक काम करते हुए तस्वीरों में जो दुनिया उन्होंने रची, वह हमारे आसपास की होते हुए भी अलग-सी लगती है. ऐसा इसलिए कि उनकी तस्वीरें हमारी ही दुनिया का ऐसा दस्तावेज़ हैं, जिसे जानते हुए भी हम अक्सर अनजान रहते हैं. उनकी हज़ारों-हज़ार तस्वीरों में 1954 की कुंभ दुर्घटना [….]