जैसे अपने यहां, मने पूर्वी उत्तर प्रदेश में ब्रह्मभोज की शुरुआत गूला खोदने से होती है, ठीक वैसे ही यहां भी खाना बनाने के वास्ते आग दहकाने के लिए गूले खोदे गए, फिर आग जलाने से पहले इनकी पूजा हुई. अग्नि पूजा कहीं न कहीं हम सारे भारतीयों को एक-सी तपिश देती है. [….]