ऐसा कई बार होता है कि कोई ख़ास क्षण, कोई दिन या फिर कोई कालखंड ख़ास आप के लिए बना होता है. आज का तो हर क्षण, आज का पूरा दिन और नौ से 15 मई का कालखंड केवल और केवल भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के लिए ही बना था. एक ऐसा क्षण, एक ऐसा दिन और ऐसा कालखंड जिसने भारतीय खेल पटल पर एक नया इतिहास लिख देना था. [….]