प्रवीण ने एक ख़बर की क़तरन भेजी, जिसके मुताबिक़ प्रयाग के आज़ाद पार्क में दो कैंटीन खोलने के लिए टेंडर मांगे गए हैं, इसमें सवा सौ लोगों के बैठने का बंदोबस्त होगा और इडली-डोसा और गरम समोसे के साथ ही राजस्थानी जलेबी और बिहारी बाटी-चोखा भी खाने को मिलेगा. ख़बर में जिस सद्भावना का ज़िक्र नहीं है कि वो यह कि इस लंबे-चौड़े पार्क में [….]