हर साल 9 अक्टूबर को दुनिया भर में डाक दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य परंपरागत डाक सेवा का महत्व रेखांकित करना है. विश्व डाक दिवस के लिए हर साल एक नई थीम होती है, इस बार यह थीम ‘टुगेदर फ़ॉर ट्रस्ट: कोलेबरेटिंग फ़ॉर अ सेफ़ एण्ड कनेक्टेड फ़्यूचर’ है. [….]